विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के स्टॉल का मंत्री ने सोनपुर मेला में किया उद्घाटन

विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के स्टॉल का मंत्री ने सोनपुर मेला में किया उद्घाटन

CHHAPRA DESK –  विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा सोनपुर मेला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के स्टॉल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर विभाग के सचिव, लोकेश कुमार सिंह एवं विभाग के वरीय पदाधिकारीगणों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर उपस्थित थे. इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने बताया कि विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत दो प्रक्षेत्र-यथा तकनीकी शिक्षा तथा वैज्ञानिक शोध एवं सेवाएं है.

राज्य के सामाजिक आर्थिक एवं सर्वांगीण विकास में तकनीकी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है. तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्ट एवं दक्ष कोटि के मानव संसाधन का विकास किये जाने हेतु यह आवश्यक है कि राज्य के तकनीकी संस्थानों की शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करते हुए उद्योग की मांग के अनुरूप समाज के सभी वर्ग के छात्रों को गुणवत्तायुक्त तकनीकी शिक्षा का अवसर सुलभतापूर्वक उपलब्ध कराया जाय. इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों के लिए अभियंत्रण महाविद्यालय तथा पोलिटेकनिक संस्थान स्थापित किए जा चुके हैं.

उद्योग की मांग के अनुरूप नये एवं उभरते हुए विधाओं में तकनीकी पाठ्यक्रमों को आरंभ किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी पोलिटेकनिक संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सेंटर ऑफ एक्सेलेंस की स्थापना की कार्रवाई की जा रही है. वैज्ञानिक शोध एवं सेवाएं के अंतर्गत बिहार कॉउन्सिल ऑन साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों यथा-राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस, गणित दिवस, विज्ञान दिवस इत्यादि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने हेतु भी वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है.

डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम साईस सिटी, पटना का निर्माण कार्य, तारामंडल, पटना के आधुनिक प्रोजेक्शन सिस्टम के अधिष्ठापन का कार्य प्रगति पर है एवं तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है. राज्य के प्रत्येक जिलों में 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं प्रत्येक जिलों में कम से कम एक कुल 46 सरकारी पोलिटेकनिक इंस्टीट्यूट स्थापित एवं संचालित है, जिसमें निःशूल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई बिहार सरकार द्वारा कराया जाता है.

Loading

54
E-paper