विहिप बजरंगदल व आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अयोध्या पहुंच किया रामलला का दर्शन

विहिप बजरंगदल व आरएसएस कार्यकर्ताओं ने अयोध्या पहुंच किया रामलला का दर्शन

CHHAPRA DESK – सारण जिला बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता आस्था स्पेशल ट्रेन से तीर्थ नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां श्रीराम जन्मभूमि में राम लला के दर्शन किया. अयोध्या पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सह उत्तर बिहार के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह एवं जिला धर्म प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित बजरंग दल के जिला संयोजक बसंत सिंह सोनू तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला कार्यवाहक सरोज सिंह, आर एस एस के प्रमुख अवध किशोर मिश्रा, जिला प्रचारक महेश प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता अयोध्या में सरयू नदी में स्नान कर रामलला के दर्शन किया.

छपरा जंक्शन पर नवनिर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने सभी का स्वागत किया. छपरा जंक्शन पर उत्तर बिहार प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह एवं सुरक्षा प्रमुख पंकज को लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अरुण पुरोहित, सोनू सिंह ने माला पहनकर स्वागत किया. वहीं रास्ते में सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर में कार्यकर्ताओं ने सभी का जोरदार स्वागत किया. अयोध्या पहुंचने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीर्थ क्षेत्र पुरम में ठहरने की व्यवस्था की गई. अयोध्या में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, साफ-सफाई एवं सुरक्षा देखते ही बन रही थी.

तीर्थयात्री सरयू में स्नान कर हनुमानगढ़ी में 3 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर हनुमानजी के पूजन करने के बाद रामलला के दर्शन के लिए निकले. बता दें कि अयोध्या में प्रतिदिन 2 लाख से अधिक लोग दर्शन कर रहे हैं. चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते कहीं भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. मंदिर परिसर से सटे राम रसोई में प्रतिदिन लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं ,जो बिहार के पटना स्थित महावीर मंदिर न्यास के द्वारा संचालित हो रहा है.

वृद्धजनों एवं दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर के द्वारा उत्तम दर्शन की व्यवस्था की गई है. हिंदू परिषद धर्म प्रसार जिला प्रमुख अरुण पुरोहित ने बताया राम लला के दर्शन करने के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. वही अयोध्या तीर्थ पुरम क्षेत्र से वापस लौटने पर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा सभी को प्रसाद का थैला दिया जा रहा है.

Loading

54
E-paper