
GAYA DESK – गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरागी मोहल्ला में बीते 20 अक्टूबर को एक युवक सुबाब कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जबकि, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आज हथियार बरामदगी को लेकर पुलिस उसे ले जा रही थी. जहां एक हत्यारोपी के द्वारा झाड़ी से हथियार निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दी गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो फायरिंग की और दो गोली उसके पैर में लगी है. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि उस हत्या के संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या-491/25 दर्ज किया गया था.

जिसके जांच एवं अनुसंधान में सी0सी0टी0वी0 फुटेज सामने आया था. जिसमें 05 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया था.
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्त बंटी पासवान , पे0 राजेनद्र पासवान द्वारा गिरफ्तारी एवं हथियार बरामदगी के क्रम में पुलिस पर फायरिंग किए, जिसमें पुलिस को आत्मरक्षार्थ गोली चलाने पड़ी है. जिसमें अभियुक्त बंटी पासवान जख्मी हो गया है. जिसके उचित ईलाज हेतु एन0एम0ए0सी0एच0 गया भेजा गया है एवं अन्य दो गिरफ्तार आरोपी रोहित उर्फ मुंड्डी एवं बिल्ला उर्फ नीतीश, सा0 जनता कॉलोनी, जिला गया से कांड से संबंधित पुछताछ जारी है. घटनास्थल पर एफ0एस0एल0 टीम एवं तकनीकी टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु भेजा गया.

धीरज कुमार गुप्ता, गया
![]()

