विरोध के बाद देश विरोधी पोस्ट करने वाले जेपीयू के प्रोफेसर ने दिया इ’स्तीफा ; अभाविप के छात्र नेताओं ने जेपीविवि के कुल सचिव को ज्ञापन सौंप की थी कार्रवाई की मांग

विरोध के बाद देश विरोधी पोस्ट करने वाले जेपीयू के प्रोफेसर ने दिया इ’स्तीफा ; अभाविप के छात्र नेताओं ने जेपीविवि के कुल सचिव को ज्ञापन सौंप की थी कार्रवाई की मांग

CHHAPRA DESK –  सोशल मीडिया पर लगातार देश विरोधी पोस्ट से खबरों में आए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने इस्तीफा दे दिया है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई नारायण कॉलेज, गोरिया कोठी के राजनीतिशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ खुर्शीद आलम ने प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन को अपना इस्तीफा दिया है. प्राचार्य ने इस्तीफा को विश्वविद्यालय प्रशासन के पास भेज दिया है. इस बावत कुलसचिव प्रोफेसर रंजीत कुमार ने बताया कि इस्तीफा मिला है.

आगे की कार्रवाई के लिए उसे कुलपति के पास भेजा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने जो कृत्य किया है व निंदनीय तथा देश विरोधी है. यहां बता दे कि डॉक्टर खुर्शीद आलम सोशल मीडिया पर लगातार देश विरोधी पोस्ट कर रहे थे. पाकिस्तान-बांग्लादेश की तारीफ करते हुए अलग मुस्लिम राष्ट्र की मांग कर रहे थे. बताते चलें कि जयप्रकाश विश्विद्यालय के अंगीभूत इकाई नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी के राजनैतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम के फेसबुक अकाउंट द्वारा लागतर देश के टुकड़े करने और मुस्लिमों के लिए एक और नया देश बनाने वाले राष्ट्रविरोधी पोस्ट फेसबुक पर किया जा रहा था.

जिसको लेकर अभाविप के द्वारा आक्रोश जताते हुए इसकी घोर निंदा करते हुए छात्र नेताओं के द्वारा ऐसे देश विरोधी विचार रखने वाले प्रोफेसर पर जांच गठित कर राष्ट्रविरोधी मुकदमा चलाने और उन्हें तुरन्त बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर जयप्रकाश विश्विद्यालय के कुलसचिव को बीते दिन ज्ञापन देकर उनको तत्काल बर्खास्त करने की मांग की थी.

 

Loading

53
Crime E-paper देश ब्रेकिंग न्यूज़