
CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में विषपान करने से एक युवती की मौत उपचार के दौरान सदर अस्पताल में हो गई. मृत युवती की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी अशोक राय की 19 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर में उठे किसी भी बात को लेकर उस युवती के द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया. कुछ देर बाद जब घर वाले उसे कमरे में जाकर देखें तो वह अचेत पड़ी हुई थी और मुंह से गाज निकल रहा था.

जिसके बाद परिजन उसे उठाकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वाले सकते में आ गए और डॉक्टर को पुनः जांच करने की बात कही. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वाले शव को लेकर सदर अस्पताल से भाग निकले. जिसके कारण इस मामले में कोई कागजी कार्रवाई नहीं हो सकी है. हालांकि इस घटना को लेकर परिवार वाले भी कुछ भी बताने से परहेज करते रहें.

![]()

