
CHHAPRA DESK – विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल छपरा के एआरटी विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी व प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने शहरवासियों को एचआईवी,एड्स से बचाव और उसके प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. प्रभात फेरी अस्पताल परिसर से निकलकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः अस्पताल पहुंची. उस दौरान कर्मियों ने “जानकारी ही बचाव”, “सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया. वही एआरटी के इंचार्ज डॉ संतोष कुमार ने बताया कि एचआईवी संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क जांच और दवा की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एचआईवी से पीड़ित व्यक्तियों को ₹1500 प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाती है.

वहीं उनके बच्चों को भी परवरिश योजना के तहत ₹1000 प्रति माह की राशि उपलब्ध कराई जाती है. ताकि, संक्रमित परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके. वही उन्होंने यह भी कहा कि एड्स को लेकर समाज में अभी भी कई तरह की भ्रांतियां हैं. एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव न करते हुए उसे मानसिक सहयोग व सम्मान मिलना चाहिए. सुरक्षित यौन संबंध, सुई का साझा उपयोग न करना और समय-समय पर जांच ही इस बीमारी से बचाव का प्रमुख उपाय है. वही इस दौरान अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, नंदलाल कुमार, गुड्डू कुमार, धनंजय कुमार, गजाधर तिवारी एवं धर्मवीर कुमार सहित एआरटी विभाग के अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

![]()

