CHHAPRA DESK – विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर वोट फ़ॉर अर्थ, वोट फ़ॉर डेमोक्रेसी थीम के साथ मतदाता जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी प्रखंडों में किया गया. इस साईकिल रैली में विद्यालय के छात्र / छात्राओं, भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. जिला स्तरीय रैली राजेन्द्र स्टेडियम , छपरा से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः राजेन्द्र स्टेडियम में समाप्त हुई. बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में जिला स्वीप आइकॉन (दिव्यांग) अमित कुमार सिंह सहित अन्य दिव्यांगजनों ने भी शिरकत किया.
इस रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में तीन दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 03 से 05 जून तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर छपरा, जिला स्वीप आइकॉन ( दिव्यांग), नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, वरीय उप समाहर्त्ता रतन परवेज, जिला कल्याण पदाधिकारी साधना कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा सहभागी मौजूद थे.