विश्व फार्मासिस्ट डे पर छपरा सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मानित

विश्व फार्मासिस्ट डे पर छपरा सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मानित

CHHAPRA DESK- विश्व फार्मासिस्ट डे के अवसर पर छपरा सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मानित. कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह एवं एआरटी सेंटर प्रभारी डॉक्टर मकेश्वर प्रसाद चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जिसके बाद फार्मासिस्ट डे की महत्ता एवं स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्टों की विशेषता पर प्रकाश डाला गया. डीएस ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा की बात हो तो इसमें हेल्थ सेक्टर से जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मियों का रोल होता है. उन स्वास्थ्य कर्मियों में एक अहम कड़ी फार्मासिस्ट की भी है, जो किसी न किसी रूप में हमारे स्वास्थ्य के लिए कार्य करते हैं.

जो हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं. समारोह के दौरान फार्मासिस्ट शशी रंजन, दिनेश कुमार प्रजापति, कन्हैया राय सहित अन्य व फार्मासिस्टों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

Loading

14
E-paper