CHHAPRA DESK – सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में आज 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में उत्सव कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ पूरे धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहाशीष प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीआईपी ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया. तदोपरांत विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. इस समारोह के साथ पौधारोपण भी किया गया. विश्व फार्मेसी दिवस के विशेष अवसर पर आज की थीम है ‘स्वास्थ्य की सोच, फार्मासिस्ट की ओर’! डॉ राहुल राज ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा देने वाले नहीं,
बल्कि मरीज की देखभाल और समाज के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. फार्मासिस्ट दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि पर ध्यान केंद्रित रखते हैं, ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े. वहीं कार्यक्रम में छात्रों ने स्लोगन और भाषण के माध्यम से समाज में फार्मासिस्ट की महत्ता को बताया. वहीं “स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्ट की भूमिका” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए. इस मौके पर विद्यार्थियों ने फार्मेसी से जुड़ी जागरूकता रैली निकाली, पोस्टर प्रेजेंटेशन आयोजित किया और क्विज़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिसमें श्रेया राज गुप्ता को रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए मेडल व कप देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रतिमा, प्रिया, सेल्वी, काजल, स्वेता, दिव्या प्रियांशु, अविनाश, करण, नूर आलम आदि को मेडल देकर सम्मानित किया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने यह संकल्प लिया कि वे फार्मेसी के क्षेत्र में ईमानदारी और सेवा भाव से योगदान देंगे.