CHHAPRA DESK – विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 2024 का विधिवत उद्घाटन आज सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, मंत्री पर्यटन विभाग नीतीश मिश्रा, मंत्री सूचना एवं विज्ञान प्रावैधिकी सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में छोटी-बड़ी सामानों से लेकर हाथी-घोड़ा तक बिकता है. वही इस मेले का जलवा थिएटर से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस मेले में हाथी और घोड़े खरीदने के लिए राजा महाराजा तक पहुंचते थे और मनपसंद हाथी-घोड़े के लिए मुंह मांगी कीमत देते थे.
अब इस मेल के आकर्षण को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन भी कटिबद्ध है और मेला के दौरान घुड़दौड़ और दंगल से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या में नामचीन कलाकार एक से बढ़कर एक गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति करते हैं. वहीं मेलार्थियों के लिए भी मनोरंजन के व्यापक इंतजाम किए जाते हैं. इसके साथ ही कृषि और पर्यटन से लेकर अन्य सरकारी विभागों के विशेष कैंप लगाए जाते हैं. जिसके माध्यम से जागरूकता भी फैलाई जाती है.
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर विशेष व्यवस्था
बता दें कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा नहान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है. स्नानार्थियों के लिए नदी में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है, वहीं घाटों पर गोताखोर को भी लगाया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो. वहीं विधि-व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र में 8 अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाये गये हैं. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माध्यम से मेला क्षेत्र को 8 वार्ड में बांट कर प्रत्येक वार्ड में एक-एक पशु चिकित्सालय कार्यरत किया गया है.
साथ ही सोनपुर का स्थाई पशु चिकित्सालय भी 24 घंटे क्रियाशील रहेगा. मेला में एक पशु एम्बुलेटरी वैन भी तैनात किया गया है. सभी जगह चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पीएचईडी द्वारा पेयजल एवं अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है. वहीं मेला में उद्योग विभाग के माध्यम से 21 विधाओं के 63 शिल्पकारों/बुनकरों द्वारा अपने कलाकृति का प्रदर्शन किया जा रहा है. ऊर्जा विभाग द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्त्ति हेतु केबल के माध्यम से व्यवस्था की गई है.
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांट कर साफ-सफाई हेतु निविदा के माध्यम से एजेंसी को प्राधिकृत किया गया है. वहीं मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था के लिये 21 पुलिस थाना एवं 9 वाच टावर बनाये गये हैं. विधि व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 26 सेक्टर में बांटा गया है. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु 40 स्थलों पर ड्रॉप गेट बानाये गये हैं. 380 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.