CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बाजार पर दुकानदारों के बीच विवाद में हलवाई ने गर्म तेल फेंकना शुरू कर दिया. जिससे दो लोग झुलसकर घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. गर्म तेल से झुलसे दोनों युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द निवासी रवि सिंह के 33 वर्षीय पुत्र सोनू सिंह एवं अनिल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र नवीन सिंह बताए गए हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दाउदपुर बाजार पर एक हलवाई दुकानदार द्वारा अपनी मिठाई की फैक्ट्री के गंदा पानी सड़क पर फेंक दिया जाता है. जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों द्वारा विरोध किया गया और उसी बात को लेकर उनके बीच विवाद बढ़ा. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों के साथ हलवाई की मारपीट होने लगी. उस दौरान मिठाई दुकानदार द्वारा गर्म तेल फेंक दिया गया.
जिससे स्थानीय दो दुकानदार रवि सिंह और नवीन सिंह गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने सोनू सिंह को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि इस घटना के बाद दाउदपुर बाजार पर स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.