भूमि विवाद गोलीकांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन ; दो अभियुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार

भूमि विवाद गोलीकांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन ; दो अभियुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर के समीप बीते दिन एक युवक को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बात की जानकारी देते हुए तरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना को सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थाना अंतर्गत रामबाग में घंटी बाबा मंदिर के पास एक व्यक्ति को कुछ लोग गोली मारकर भाग गये. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जख्मी व्यक्ति अमित कुमार पाण्डेय को इलाज हेतु पीएचसी तरैया में भर्ती कराया गया.

Add

निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से 01 खोखा बरामद किया गया. उक्त घटना के संबंध में घायल व्यक्ति से पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि रामबाग में एक जमीन के विवाद को लेकर वेदप्रकाश सिंह का पुत्र सोना सिंह उर्फ रितेश सिंह एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी कृपाल राय के पुत्र विपिन यादव दोनों उसे घर से बुलाकर लाये और गोली मार दिए. इस घटना के त्वरित उद्भेदन एवं अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

तत्पश्चात तरैया थाना कांड सं0-241/25 दर्ज कर गठित टीम के द्वारा दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. वर्तमान में जख्मी अमित कुमार पाण्डेय पीएमसीएच पटना में इलाजरत हैं एवं खतरे से बाहर हैं.
विदित हो कि बीते दिन स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर के समीप तरैया गांव निवासी वकील पांडे के 35 वर्षीय पुत्र अमित पांडे को भूमि विवाद को लेकर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पटना रेफर किया गया था.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़