CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना अंतर्गत गोपालवाड़ी गांव में सुबह-सुबह पट्टीदारों के बीच जमकर हुई चाकू बाजी में तीन महिला समेत एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी जख्मी को मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से आठ लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.मशरक के गोपालवाड़ी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह मारपीट में चाकूबाजी की घटना में एक दर्जन लोग घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए.एक साथ एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराए जाने से परिसर में अफरातफरी मच गई.
घायल एक पक्ष से जख्मी में मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी छठू राय का 56 वर्षीय पुत्र मुनेश्वर राय उनकी 56 वर्षीय पत्नी सोनी देवी, 19 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार, 28 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव, 21 वर्षीय पुत्र अखिलेश यादव शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से छठू राय का 56 वर्षीय पुत्र चंद्रिका राय उनकी 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, उनका 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय, 30 वर्षीय पुत्र सनोज राय, 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद राय व मनोज राय उनकी 25 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी जख्मी हुए हैं. सभी जख्मी को मसरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया जिनमें गंभीर रूप से घायल एक पक्ष से मनोज कुमार राय उनकी पत्नी प्रभादेवी उनका छोटा भाई सनोज कुमार सहित चार को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.
मकई के खेत में शुरू हुई चाकू बाजी
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सनोज शौच करने के लिए मकई के खेत में गया था, जहां मिथिलेश राय के द्वारा मारपीट कर उसे चाकू मारा गया. इस सूचना के बाद वे लोग भागे-भागे वहां पहुंचे तब तक उन लोगों को भी चाकू से घोंपा गया है. बता दें कि सभी लोगों को तीन से चार जगह पर चाकू लगा है.सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि पूर्व में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. उसी विवाद को लेकर फिर गाली ग्लौज होने लगीं और उसी में मारपीट होने लगीं और चाकूबाजी हुई है.