विवाहिता की ग’ला द’बाकर ह:त्या ; सूचना के बाद मायके में मा’तम

विवाहिता की ग’ला द’बाकर ह:त्या ; सूचना के बाद मायके में मा’तम

CHHAPRA DESK –सारण जिले के प्रसाद आनंद अंतर्गत अन्य गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मृत महिला की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र के अन्याय गांव निवासी साहेबलाल राय की 27 वर्षी पत्नी रिमझिम देवी के रूप में की गई है. जिनका मायका जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के कोचवारा गांव में है. इस घटना की सूचना जैसे ही उसके मायके वालों को लगी, वे लोग रोते-पीटते परसा पहुंचे, जहां उन लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले लगातार उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे और उसी क्रम में उन लोगों के द्वारा गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके मायके वालों को सुपुर्द कर दिया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़