CHHAPRA / GOPALGANJ DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही गांव निवासी विवाहित महिला की गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम नदी में शव की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमराहां गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह उर्फ अनूप कुमार सिंह की बहन गुड़िया सिंह की शादी धूमधाम से मशरक थाना क्षेत्र के सपहीं गांव में 14 मई 2019 को कृष्ण सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ रंजीत कुमार से हुई थी.
जो कि सीआरपीएफ के 200 बटालियन में दिल्ली में तैनात है. मायके वालों को गुड़िया के परिवार वालों ने मोबाइल पर सूचना देकर बताया कि गुड़िया पति के साथ बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पुल पर घूमने गई थी. उस दौरान वह पुल पर से नदी में गिर गई. सूचना पाकर गुड़िया के मायके वालों ने बैकुंठपुर थाने की पुलिस से यह बात बताई. जिसके बाद बैकुंठपुर थाने की पुलिस एवं अंचल पदाधिकारी गौतम सिंह ने एनडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दी. मायके वालों ने दहेज को लेकर हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंकने की बात बताई है. विवाहिता महिला को एक छ माह की बच्ची हैं. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के शव की बरामदगी नहीं हो सकी है. वही प्राथमिक्की की प्रक्रिया चल रही थी.