CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना अंतर्गत पट्टी शीतल गांव में एक महिला का शव उसके पलंग से बरामद किया गया. शव के पास पलंग पर लाल रंग का विद्युत तार बरामद किया गया. वहीं महिला के गले पर भी फंदा लगाने की निशान पाए गए हैं. मृत महिला की पहचान जिले के डेरनी थाना अंतर्गत पट्टी शीतल गांव निवासी अभिनंदन कुमार भगत की 25 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गई है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची डेरनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में परिजन कुछ भी कहने से परहेज करते रहे. वही इस मामले में डेरनी थाना अध्यक्ष के अनुसार फांसी लगाकर मृत्यु होने की बात बताई जा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजन शव को लेकर दाह- संस्कार में लगे हुए हैं. अभी तक उन्हें कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. जांच जारी है.