विवाहिता ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी; परिवार में मातम

विवाहिता ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी; परिवार में मातम

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल जलाल गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. उसका सोहर के कमरे में फंदे के सहारे लटक रहा था. यह देखकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया और उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना मढौरा थाना अध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष के द्वारा महिला के थाना क्षेत्र के पटरी जलाल गांव निवासी पवन कुमार शर्मा की 25 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी बताई गई है. फिलहाल पुलिस स्टेशन का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वहीं इस घटना को लेकर ऑफिशियल टीम को ही मौके पर बुलाया गया जिसके द्वारा जांच पड़ताल किया गया. वहीं, इस मामले में परिवार वाले भी कुछ बताने से परहेज करते रहे. वहीं सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है कि कैसे उसकी मौत हुई है और उसके द्वारा किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. बताया जा रहा है कि घर में उठे किसी भी विवाद को लेकर उसके द्वारा अपने कमरे में फंदा बनाकर खुदकुशी किया गया है.

Loading

41
Crime E-paper कृषि ब्रेकिंग न्यूज़