
CHHAPRA DESK – सारण जिले के जाने माने एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज मे विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कई डॉक्टरों, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम में संस्थान के संचालक ने मधुमेह की बढ़ती चुनौती पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने अपने संबोधन में मधुमेह के दो प्रमुख प्रकार टाइप वन और टाइप टू की विशेषताओं को स्पष्ट करते हुए बताया कि समय पर पहचान, नियमित दवा, जीवन शैली में सुधार, संतुलित भोजन, व्यायाम और नियमित फॉलो-अप इसके प्रभावी प्रबंधन के मूल आधार हैं.

साथ ही मधुमेह के प्रकार और उसके प्रबंधन पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि यदि समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाई जाए तो मधुमेह से होने वाली जटिलताओं को काफी हद तक रोका जा सकता है. कार्यक्रम का समापन केक कटिंग के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदेश दिया गया कि नियमित रूप से शुगर की जांच, कम व संतुलित आहार, प्रतिदिन व्यायाम, तनाव में कमी, धूम्रपान व शराब से दूरी बनाए रखना जरूरी है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में मधुमेह की रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाना था.

उन्होंने यह भी बताया कि डायबिटीज के रोगियों को नियमित पैदल चलना चाहिए. इसमें रोगियों को डायबिटीज के बचाव तथा देखभाल के बारे में भी बताया गया. इस आयोजन में बच्चों और युवाओं व महिलाओं में बढ़ते मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए तथा सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया.

![]()

