वांटेड मा’फिया को पुलिस ने द’बोचा ; श’राब व बालू दोनों ही मामले में पीछे लगी थी पुलिस

वांटेड मा’फिया को पुलिस ने द’बोचा ; श’राब व बालू दोनों ही मामले में पीछे लगी थी पुलिस

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शराब व बालू माफिया को शहर से दबोच लिया है. गिरफ्तार माफिया भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नवीगंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय बद्री साह का पुत्र रुदल साह बताया जाता है. इस संदर्भ में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ शराब तस्करी और बालू तस्करी के कई कांड विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वही भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि रुदल साह रिविलगंज के दियारा इलाके से शराब तस्करी व बालू तस्करी का कारोबार पिछले कई सालों से लगातार करता चला रहा है. हालांकि कई बार पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भी भेजा है. वहीं चुनाव के मद्देनज़र जांच के क्रम में एक बार फिर पुलिस उसे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है.

रूदल साह पर दर्ज मामले

1. भगवान बाजार थाना कांड सं0-508/17 दि0-16.12.17 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016, (वांछित)

2. भगवान बाजार थाना कांड सं0-554/19 दि०-23.11.19 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018

3. भगवान बाजार थाना कांड सं0-27/20 दि०-10.01.20 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018

4. भगवान बाजार थाना कांड सं0-576/21 दि०-30.11.21 धारा-30 (ए) विहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018

5. भगवान बाजार थाना कांड सं0-631/21 दि०-30.12.21 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018

6. भगवान बाजार थाना कांड सं0-30/22 दि०-24.01.22 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018

7. भगवान बाजार थाना कांड सं0-449/23 दि०-21.11.23 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 (वांछित)

8. भगवान बाजार थाना कांड सं0-455/23 दि0-25.11.23 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 (वांछित)

9. भगवान बाजार थाना कांड सं0-506/23 दि0-30.12.23 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 (वांछित)

10. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-727/21 दि0-27.12.21 धारा-341/324/325/307/34 भा०द०वि० (वांछित)

11. रिविलगंज थाना कांड सं0-461/21 दि0-24.12.21 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (वांछित) 12. दरियापुर थाना कांड सं0-643/23 दि०-28.09.23 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (वांछित)

13. गरखा थाना कांड सं0-507/23 दि०-11.08.23 घारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम (वांछित)

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़