CHHAPRA DESK – सारण जिला के ईसुआपुर थाना अंतर्गत ब्रह्म स्थान के समीप से आज वार्ड सदस्य का शव बरामद किया गया. समीप ही उनकी बाइक भी शरीर पर गिरी पड़ी थी. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वाले रोटी-पीटते मौके पर पहुंचे और हत्या का अंदेशा जताया है. जिसके बाद मढौरा डीएसपी एवं ईसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.
मृत व्यक्ति की पहचान जिले की ईसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर सुंदर ग्राम निवासी स्वर्गीय शिवपर्सन पांडेय के 54 वर्षीय पुत्र मनोकामना पांडे के रूप में की गई जो कि वार्ड सदस्य थे. छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत होने का कारण बताया जा रहा है लेकिन उन्हें अंदेशा है कि उनका गला दबाकर हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में मृतक के परिवार वालों के द्वारा ईश्वरपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में पूछे जाने पर ईसुआपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह ज्ञात हो सकेगा की मामला क्या है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.