वार्ड सदस्य पुत्र के सीने में गोली मार कर हत्या ; खेत में काम करने के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

वार्ड सदस्य पुत्र के सीने में गोली मार कर हत्या ; खेत में काम करने के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिन की शुरुआत एक हत्या से हुई है. अपराधियों ने वार्ड सदस्य पुत्र के सीने में गोली मार उसकी हत्या कर दी है. मृत युवक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी अरविंद सिंह पुत्र सोनू कुमार सिंह बताया गया है. जिसकी मां बेबी देवी वहां के वार्ड-14 की सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि वह युवक गांव स्थित खेत में काम कर रहा था तभी गांव धूमन उर्फ रोहित कुमार वहां पहुंचा और सोनू से बातचीत करने लगा बातचीत के क्रम में उसने पॉकेट से कट्टा निकाल कर उसके सीने पर दाग दिया.

वही यह देखकर जब सोनू के भाई उसे बचाने दौड़े तो उसके साथ मौजूद अन्य युवकों ने पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वे लोग भाग खड़े हुए. अपराधियों के भागने के बाद जब परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई और चाचा ने बताया कि दुश्मनी के कारण समझ में नहीं आ रहे हैं. क्योंकि 1 साल पहले जमीन के लफड़े को पंचायत में सुलझा लिया गया था. उसके बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था. तभी आज खेत में काम करने के दौरान सोनू के समीप गांव का ही रोहित पहुंचा और पहले उससे समाचार पूछा. जिसके बाद कट्टा निकाल कर उसके सीने पर ठोक दिया. जिसके बाद वह लोग जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़