CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेल सुरक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी के द्वारा आज छपरा जीआरपी थाना तथा कचहरी थाना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चल रही तैयारियों व व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया. रेल एसपी ने निरीक्षण के दौरान जीआरपी थाना के रजिस्टर, हाजत (लॉकअप), लंबित कांडों की स्थिति, और अपराध नियंत्रण के उपायों की विस्तृत समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने रेल डीएसपी मोहम्मद शाहकार खां, पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार और थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पुलिसिंग को और अधिक सख्त और तकनीकी बनाने का सुझाव दिया. वही निरीक्षण के बाद रेल एसपी ने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार एवं प्रभारी विनोद कुमार यादव के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई आवश्यक है. दोनों बलों की साझा गश्ती व निगरानी से अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी.
सीसीटीवी निगरानी को लेकर विशेष निर्देश
उन्होंने निर्देश दिया कि जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में नियमित तौर पर ड्यूटी कर निगरानी सुनिश्चित करे. इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि डिजिटल निगरानी प्रणाली के माध्यम से कई अपराधों को पहले ही रोका जा सकता है, इसलिए इसका अधिकतम उपयोग किया जाए.
ब्लैक स्पॉट पर विशेष फोकस
निरीक्षण के दौरान रेल एसपी ने छपरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित ब्लैक स्पॉट ढाला के समीप आए दिन हो रही मोबाइल चोरी व अन्य घटनाओं पर चिंता जताई. उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया कि इस स्थान पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाए. ट्रेन के पहुंचने से पहले ही संबंधित पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर रहें और सतर्कता बनाए रखें.वही रेल एसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार निगरानी, तकनीकी संसाधनों का उपयोग तथा बलों के बीच समन्वय के जरिए रेल सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है.