चोरी व छिनतई की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

चोरी व छिनतई की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK सारण जिला के अमनौर थाना पुलिस ने विशेष गश्ती के दौरान तीन युवकों को चोरी और छिनतई की योजना बनाते हुए अवैध हथियार, चाकू और हथौड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव निवासी 18 वर्षीय करण कुमार, 21 वर्षीय एहसान अली और 20 वर्षीय मोहताब आलम के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सहायक पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अमनौर बाईपास के पास गश्त कर रही थी, तभी रात करीब 8:55 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि फिरोजपुर गांव स्थित ग्रामीण सड़क किनारे पुलिया के पास तीन युवक अवैध कट्टा, चाकू और अन्य सामानों के साथ इकट्ठा होकर चोरी-छिनतई की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची. वहीं पुलिस गाड़ी को देखकर तीनों युवक भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया.

तलाशी लेने पर करण कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुआ. वहीं एहसान अली के पास से एक धारदारचाकू और एक स्मार्ट मोबाइल फोन मिला. जबकि मोहताब आलम के पास से लकड़ी के बेट वाली एक हथौड़ी और एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में तीनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे मिलकर दुकानों में चोरी करने और राहगीरों से पैसे व सामान छीनने की योजना बना रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई दुकानदार विरोध करता, तो वे कट्टे और चाकू का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकते और दुकान का ताला हथौड़ी से तोड़ने की फिराक में थे.

Add

पुलिस ने बताया कि सुनसान जगह पर एकत्रित होकर आपराधिक साजिश रचना, चोरों की टोली में शामिल होना, और अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथों पकड़े जाना एक गंभीर संज्ञेय अपराध है. थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार तीनो अपराधियो को जेल भेज दिया गया है.

Loading

Crime E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़