युवती की अ’गवा के बाद ह’त्या ; पानी भरे गड्ढे से श’व बरामद ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

युवती की अ’गवा के बाद ह’त्या ; पानी भरे गड्ढे से श’व बरामद ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले में एक युवती की अगवा के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. युवती के शव को गांव से एक किलोमीटर दूर पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. मृत युवती की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र के वीर कुंआरी गांव निवासी धर्मेंद्र राय की 18 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की गई है. उसका शव गांव से एक किलोमीटर दूर पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

जहां मृत युवती के परिवार वालों ने कहा कि वह 9 मार्च से घर से गायब हो गई थी. जिसके बाद परिवार के लोग उसकी खोज में लगे थे. आज 11 मार्च को उन्हें सूचना मिली थी गांव के पानी भरे गड्ढे में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वे वहां पहुंचे और शव की पहचान की गई. इस मामले में परिवार वालों के द्वारा परसा थाने में हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 

वहीं शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस मामले में पूछे जाने पर परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक युवती का शव गांव के समीप पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों के द्वारा हत्या की नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस जांच कर मामले पर कार्रवाई करेगी.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़