CHHAPRA DESK – सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में एक युवती की गला दबाकर हत्या के बाद फेंके गए शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवती का शव नयागांव थाना अंतर्गत राजापुर रेलवे ढाला के समीप झाड़ी से बरामद किया गया है. युवती का शव देखे जाने के बाद सनसनी फैल गई. वह काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन किसी के भी द्वारा शव की पहचान नहीं की गई. जिसके कारण क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
नयागांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. वहीं सदर स्थल में पोस्टमार्टम के दौरान शव से बिसरा को रिजर्व किया गया है. जिसे जांच के लिए एफ एस एल भेजा जाएगा. जिसके बाद उसकी हत्या के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी.
इस मामले में नयागांव थाना अध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि थाना अंतर्गत राजापुर रेलवे ढाला के समीप झाड़ी से एक युवती का शव बरामद किया गया है. प्रथम प्रथम दृष्ट्या गला दबाकर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगी कि उसकी हत्या किन कारणों से और कैसे हुई है. फिलहाल शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
मामला ऑनर किलिंग या दुष्कर्म के बाद हत्या जांच के बाद खुलेगा राज
बता दे कि युवती की हत्या के बाद तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. मामला ऑनर किलिंग का है या दुष्कर्म के बाद हत्या का, यह तो जांच के बाद ही राज खुलेगा. युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाना फिलहाल प्रश्न चिन्ह बना हुआ है और अब सबकी निगाहें बिसरा रिपोर्ट पर टिकी हुई है. जिससे युवती की हत्या का राज खुलेगा.