युवती की संदिग्ध मौत ; आम के पेड़ से लटकी मिली लाश

युवती की संदिग्ध मौत ; आम के पेड़ से लटकी मिली लाश

 

GOPALGANJ DESK. – बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. 22 साल की रिया कुमार का शव आम के बगीचे में एक पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतका रिया देर रात अपने घर से बाहर गई थी. जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. पुलिस को बाद में सूचना मिली कि एक युवती का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. घटनास्थल मृतका के घर से लगभग ढाई किलोमीटर दूर है.

एसडीपीओ-2 ने कहा कहा

सदर एसडीपीओ-2 अभय रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि परिजन ने इस मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़