युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने धूमधाम से निकाली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा

युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने धूमधाम से निकाली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा

Add

CHHAPRA DESK –  युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा शहर के मारुति मानस मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर टाउन थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, साढा रोड, कचहरी स्टेशन, नगर निगम चौक, पंकज सिनेमा, रामराज्य चौक, दारोगा राय चौक, भगवान बाजार चौक, राजेंद्र कॉलेज मोड़, होते हुए शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल पंच मंदिर पहुंचकर एस सभा में तब्दील हो गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम्स कैंसर विभागाध्यक्ष डॉक्टर जगजीत पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष पांडे, विशिष्ट अतिथि हिमाचल प्रदेश के आईजी जयप्रकाश सिंह एवं पंडित विवेकानंद तिवारी ने भगवान परशुराम का पूजन कर किया.

वहीं आचार्य श्यामसुंदर मिश्रा, आचार्य विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा, संजय पाठक, मनीष पांडे, अमरेंद्र ओझा उर्फ पिंटू बाबा, अरुण पाराशर व अन्य आचार्य गणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मोटरसाइकिल पर सवार होकर जय परशुराम के नारे लगा रहे थे. पूरा शहर हम गौ माता के रक्षक हैं, परशुराम के वंशज हैं हम सनातन के रक्षक हैं, के नारों से गुंजायमान हो उठा. वहीं आईपीएस जयप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान परशुराम सभी के भगवान है. उन्हें जातियों में नहीं बांधना चाहिए. सनातन धर्म को बांटने के साजिश के अंतर्गत क्षत्रिय विरोधी बताया जाता है.

क्षत्रिय समाज भी सनातन का रखवाला है तो परशुराम जी कैसे विरोधी हो सकते हैं? हय हय वंशीय सहस्त्रबाहु जैसे अधर्मियों को उन्होंने शस्त्र से विनाश कर सनातन धर्म की स्थापना की. क्षत्रिय जनक राजा के यहां अपना प्रिय धनुष रखा. वही राजा दशरथ पुत्र राम को विष्णु का अवतार माना. तब राम ने भगवान परशुराम को श्रेष्ठ मानकर वंदन एवं नमन किया. मौके पर सुधांशु रंजन, विजय मिश्रा ब्राह्मण महासभा बिहार प्रदेश की उपाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण तिवारी, अरुण पुरोहित जिला अध्यक्ष, युवा नितिन उपाध्याय मनीष मनीष मिश्रा, कृष्ण कन्हैया मिश्र ने भी अपने विचार रखें. मंच संचालन श्यामसुंदर मिश्रा और दिवाकर मिश्र ने किया.

Loading

69
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़