युवक की ग’ला का’टकर ह’त्या ; खेत में श’व मिलने से मचा हड़कंप

युवक की ग’ला का’टकर ह’त्या ; खेत में श’व मिलने से मचा हड़कंप

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव में गला काटकर हत्या के बाद फेंके गये शव को पुलिस ने बरामद किया है. अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की प्रकिया पूर्ण कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया. अज्ञात अपराधियों की पुलिस पहचान करने में जुट गई है. मृत युवक की पहचान जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव निवासी स्व बृजकिशोर पांडेय के 32 वर्षीय पुत्र राकेश पांडेय के रूप में की गई है.

घटनास्थल से मृतक की एक चांदी की अंगूठी और मोबाइल बरामद किया गया है. डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की. बताया जाता है कि वह बीती रात घर के बरामदे में सोया हुआ था. वह जम्मू में धागा फैक्ट्री में अपने जीजा व छोटे भाई के साथ काम करता था. होली में छुट्टी लेकर अपने घर आए था और 12 अप्रैल को वापस जम्मू जाने वाला था. बुधवार की रात खाना खाकर वह अपने घर के बरामदे में सोने के लिए चले गया था. गुरुवार को उसका शव शव घर से 100 मीटर की दूरी पर खेत में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखकर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी घर के सदस्यों को दी. वहीं, घर के सदस्य मौके पर पहुंचे ओर शव को देखकर चित्कार मारकर रोने लगे.

इस बीच सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन कुमार व सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने मामले की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. परिजनों ने बताया कि राकेश पांडेय की गर्दन में सोने की चेन व हाथ में सोने की अंगूठी भी थी, जो गायब है. वहीं, राकेश पांडेय की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या करने के साथ ही उनके बाएं हाथ की एक अंगुली भी काट दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि युवक की हत्या मामले की जांच सिधवलिया एसडीपीओ कर रहे हैं. जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़