युवक को गोली मारने के बाद ईंट से पीट-पीट कर निर्मम हत्या

युवक को गोली मारने के बाद ईंट से पीट-पीट कर निर्मम हत्या

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला अंतर्गत थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव में एक युवक को गोली मारने के बाद ईंट से पीट-पीट कर निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृत व्यक्ति की पहचान गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव निवासी सिकंदर राम के रूप में की गई है. वहीं इस हत्या की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है. वहीं गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की स्वयं जांच कर रहे हैं.

उनके नेतृत्व में एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं उनके द्वारा इस मामले के शीघ्र उद्भेदन को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है. गठित एसआइटी की टीम ने जांच शुरू करते हुए अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी भी प्रारंभ कर दी है. फिलहाल समाचार प्रेषण तक इस मामले में मृतक के परिवार वालों के द्वारा बयान दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है. जांच जारी है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़