CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर गांव स्थित घोघाड़ी नदी के किनारे शौच करने गये एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृत युवक मशरक थाना क्षेत्र के सुंदर गांव निवासी मोगल राय का 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार राय बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सुबह में नदी पर शौच करने के लिए गया था, जहां दोपहर तक नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी खोजबीनकी शुरू की तो पाया कि उसका एक चप्पल नदी तट पर गिरा था, जबकि दूसरा चप्पल नदी में था. यह देखकर उनको समझते देर नहीं लगी कि पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गया है.
जिसके बाद गोताखोर की मदद से तलाश की गई तो नदी से उसका शव बरामद किया गया. शव देखते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि शौच के लिए नदी किनारे गया था वहीं पर शौच के बाद किनारे पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उन्होंने बताया कि वह आर्मी की तैयारी करता था. उसको एक भाई और एक बहन है.