युवती की हत्या कर कमर में ईंट बांधकर चंवर में डुबाये गए शव को पुलिस ने किया बरामद ; पहचान नहीं होने से क्षेत्र में सनसनी

युवती की हत्या कर कमर में ईंट बांधकर चंवर में डुबाये गए शव को पुलिस ने किया बरामद ; पहचान नहीं होने से क्षेत्र में सनसनी

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवती की हत्या के बाद उसके शव में ईंट बांधकर चंवर में डुबाये जाने का खुलासा शव के बरामद किए जाने के बाद हुआ है. समाचार प्रेषण तक मृत युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है. जिले के तरैया थाना अंतर्गत चंवर में एक युवती का शो होने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव का कुछ हिस्सा पानी के सतह पर दिखाई दे रहा था. सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया.

Add

उस दौरान पाया गया कि मृतका के कमर में ईंट बंधकर उसे चंवर के पानी में डुबाया गया था और शव फूलने के बाद उसका कुछ हिस्सा चंवर में दिखाई दे रहा था. जिसके बाद पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला लेकिन समाचार प्रेषण तक युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है.

वहीं शव का शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर कहीं अन्यत्र हत्या किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके कमर में ईंट बांधकर चंवर के पानी में डुबाया गया है. क्योंकि उस युवती का जीभ भी बाहर निकला हुआ था. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास में जुटी हुई है. मृतका के शरीर पर लाल रंग की शमीज व काले रंग का सलवार था.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़