युवती ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी ; चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद शव लेकर भागे परिजन ; शव जब्त कर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

युवती ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी ; चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद शव लेकर भागे परिजन ; शव जब्त कर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत सतजोड़ा गांव में एक युवती ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. हालांकि परिजन शीध्र ही से उतर कर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिजन शव लेकर अस्पताल से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आई और मुफस्सिल थाना पुलिस ने पीछा कर जिला परिषद सदस्य लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर युवती के शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उक्त स्कॉर्पियो जिला परिषद सदस्य हरिवंश राय उर्फ बबन राय की बताई गई है. सूत्रों के अनुसार बबन राय भी अपनी स्कॉर्पियो में मौजूद थे. उनके द्वारा बताया गया कि वह जनप्रतिनिधि होने के नाते उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे.

Add

मृत युवती पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी गणेश राय की 18 वर्ष की पुत्री शोभा कुमारी बताई गई है. इस मामले में पानापुर थाना पुलिस का कहना है कि गला दबाने से उसकी मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है. वही परिवार वालों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी. हालांकि समाचार प्रेषण इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा. फिलहाल जांच जारी है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़