GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौमुखा से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर जेo यादव( काल्पनिक नाम) सुहटा थाना विजयपुर जिला गोपालगंज को स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह मोटरसाइकिल तकरीबन 1 वर्ष पहले मैरवा थाना से चोरी हो गई थी जिसको लेकर मैरवा थाना में कांड दर्ज है.
गाड़ी मालिक का नाम मनोज कुमार सिंह है जे यादव के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर ग्राम खुटहा से अबू अंसारी के घर से चोरी के बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया. जो दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट रोहिणी से तकरीबन 1 साल पहले चोरी की गई थी. जिसको लेकर रोहिणी थाना में कांड दर्ज है. बुलेट के असल मालिक दीपक खंडेलवाल है. छापेमारी के दौरान बबलू यादव साo विजयपुर को के घर से चोरी की एक HF Deluxe मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसी दौरान भोरे थाना क्षेत्र के खुशहाल छापर से अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया अंकित से पूछताछ करने पर संदिग्ध संतोष यादव को ग्राम रामनगर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के पूछताछ के क्रम में बताया कि हुसेपुर नया शहर निवासी अनिल शाह उर्फ़ जोहार जो वर्तमान में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार होकर कुशीनगर उत्तर प्रदेश जेल में है. उनसे पूर्व में खरीदे थे.
छापेमारी के क्रम में रेडवरिया शुकुल निवासी वीरेंद्र ठाकुर द्वारा छोड़कर भागे एक चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. छापेमारी के क्रम में 2 चोरी के मोटरसाइकिल को ग्राम जिउत्छापर पोखरा स्थित पीपल वृक्ष के पास से बरामद किया गया. इस चोरी के गिरोह में अन्य अभियुक्त भी शामिल है. जिसके विरूद्ध पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.