CHHAPRA DESK – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई रिविलगंज द्वारा स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभाविप जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो डॉ विवेकानंद तिवारी के साथ विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह मुन्ना समाजसेवी,शैलेंद्र सिंह सेंगर,नवलेश कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह,सचिन कुमार चौरसिया राणा यसवंत सिंह ने सामूहिक रूप से माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
मुख्य अतिथि विवेकानंद तिवारी ने कहा अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करता है. अभाविप आज 75 वर्ष पूरा करने जा रही है जो हमारे कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है.
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने कहा विधार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं को लेकर पूरे वर्ष कार्य करने वाला एक मात्र छात्र संगठन है जो ज्ञान शील एकता के ध्येय वाक्य को अपनाकर कार्य करता है.
धर्मेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा की सभी छात्र मेहनत लगन से पढ़ाई करेंगे तो उनको सफलता अवश्य मिलेगा और छात्रों से कहा की मैं हर संभव आपके मदद के लिए तैयार रहूंगा
कार्यक्रम से पूर्व महर्षि गौतम ऋषि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करके उनके सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से the प्रशासनिक एकेडमी के डायरेक्टर आलोक कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह,विवेक कुमार,शशिकांत कुमार सिंह,कृष्ण कुमार,नंदनी कुमारी,नेहा कुमारी, सालू कुमारी, जागृति कुमारी,निधि सिंह, ज्वाला सिंह, शिल्पी कुमारी,गुड्डू शर्मा इत्यादि मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन अभिषेक शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिन कुमार चौरसिया ने किया.