अधिवक्ता के कार्यालय पर अज्ञात अपराधकर्मियों एवं भू माफियाओं ने किया तोड़फोड़

अधिवक्ता के कार्यालय पर अज्ञात अपराधकर्मियों एवं भू माफियाओं ने किया तोड़फोड़

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना रोड, हनुमान मंदिर के समीप रहनेवाले अधिवक्ता दिलीप कुमार के द्वारा भगवान बाजार स्टेशन रोड वी मार्ट के पीछे स्थित कार्यालय पर 22 अप्रैल की रात्रि को कुछ असामाजिक तत्व एवं भू माफियाओं द्वारा उनके कार्यालय भवन को तोड़़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देने और कार्यालय में रखा सामान, केस सम्बन्धी फाइल तथा कानून की किताबें चोरी करने की शिकायत संबंधित थाने में की गई है.

उन्होंने बताया कि जब सुबह वह अपने घर से प्रातः कालीन मॉर्निंग वॉक करते अपने भगवान बाजार स्टेशन रोड स्थित अपने कार्यालय पर गये तो देखा कि कार्यालय का दीवार आधा टूटा हुआ है और अन्दर रखा सामान गायब है. वहीं अन्य सामान बिखरा पड़ा है. जब उन्होंने अगल बगल मोहल्ला वासियों से जानकारी प्राप्त की तो लोगों ने बताया कि रात्रि में आवाज आ रहा था परंतु कौन था यह पता नहीं है.

जिसके बाद उन्होंने भगवान बाजार थाना में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है. उक्त मामले में पुलिस जांच कर रही है. वही समाचार प्रेषण तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़