अनियंत्रित ट्रक के धक्के से कार सवार दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर

Chhapra Desk-  छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने कार में ठोकर मार दिया. जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों में मुजफ्फरपुर जिले के माडीपुर गांव निवासी स्व. रामनाथ मिश्र का पुत्र सुधांशु मिश्र तथा वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी उमेश पांडेय के पुत्र गौरव कुमार शामिल हैं. दोनों घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

घटना के संबंध में घायल गौरव कुमार ने बताया कि वह मुज्जफरपुर से अपने निजी कार से छपरा जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से लाल बालू लोड दो ट्रक आ रहा था. ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान ठाकोर मार दिया और चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जनकारी लिया तथा क्षतिग्रस्त वाहन तथा ट्रक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि वाहन की टक्कर मामले को पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल घायल द्वारा आवेदन नही दिया गया है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़