CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक चला रहा सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक पर बैठी उसकी चाची हेमलता देवी की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
वही गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी सीआरपीएफ जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय विजय सिंह के 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार कुमार बताए गए हैं. जो कि सीआरपीएफ से छुट्टी में घर आए हुए थे. घटना के संबंध में बताया जाता कि संजीव कुमार अपनी चाची हेमलता देवी को बाइक से बैठा कर कहीं जा रहे थे.
उसी बीच घर से कुछ कदम की दूरी पर अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों जमीन पर गिर पड़े. उस दौरान ट्रक के नीचे आने से महिला की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
वही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी. वही पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. समाचार प्रेषण तक पुलिस लोगों के आक्रोश को देखते हुए शव को कब्जे में नहीं ले सकी थी.