CHHAPRA DESK – सारण जिले के एसएच 73 अमनौर-मढौरा मार्ग पर अमनौर बाजार स्थित माता वैष्णव देवी गुफा मंदिर के समाने साइकिल सवार एक वृद्ध को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. घटना से बाजार में हाहाकार मच गया. लोगो की भारी भीड़ वहां जुट गई. घटना को सुन आनन फानन में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप दल बल के साथ पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया. मृत व्यक्ति अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित विश्वम्भर छपरा गांव निवासी दशरथ सिंह के 68 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र सिंह बताये गये हैं. इस खबर को सुन परिजनों में कोहराम मच गया. वर्ष के अंतिम संध्या में इस घटना से गांव में मातम छा गया.
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि घर से मोबाइल बनवाने के लिए साइकिल से बाजार आये हुए थे. बाजार में ये नारियल तेल खरीदकर वैष्णव माता मंदिर से आगे जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के सामने असंतुलित हो गए. जिससे ट्रक चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई में बड़े थे.
2012 में इनके सबसे छोटा भाई दिलीप सिंह की मौत भी सड़क दुर्घटना में हुई थी. जबकि दूसरे भाई की मृत्यु असाध्य बीमारी से हुई थी. वह घर में इकलौता अभिभावक थे. उनको सिर्फ तीन पुत्री है. सभी पुत्रियों की शादी हो चुकी है. पत्नी कमल देवी लकवाग्रस्त है, जो बंगाल में इलाजरत है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.