CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर एकमा थाना अंतर्गत माने गांव के समीप अनियंत्रित पिक वैन ने स्कूटी सवार दो व्यक्ति को रौंद दिया. उस दौरान स्कूटी पिकअप वैन में फंस गई और पिक अप वैन के साथ 100 मीटर तक घिसटती चली गई. जिससे स्कूटी सवार दोनो की मौत मौके पर हो गई.
मृत दोनो व्यक्ति एक ही गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव निवासी स्वर्गीय राम जतन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत सिंह तथा भगवान साह के 40 वर्षीय पुत्र धरम साह के रूप में हुई है.
घटना बीती रात्रि की बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर शीतलपुर बाजार से माने अपने गांव आ रहे थे तभी अनियंत्रित पिकअप वैन ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत मौके पर हो गई.
वहीं टक्कर मारने के बाद चालक वाहन छोड़कर फ़रार हो गया. वहीं स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दिए जाने पर एकमा थाना के पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहच पिकअप और स्कूटी को जब्त कर लिया. वही दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.