GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी बाजार मेन रोड पर अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार एक वृद्ध की मौत उपचार के क्रम में हो गई. गंभीर स्थिति में घायल वृद्ध को परिजनों ने आनन फानन में मुसहरी बाज़ार स्थित निजी क्लिनिक पर उपचार कराया, जहां से उसको गोरखपुर मेडिकल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी.
बता दें कि पटखौली गांव के निवासी 68 वर्षीय रामअवध प्रजापति शाम में साइकिल पर सवार होकर सब्जी लेने मुसहरी बाज़ार गये थे. जब वह वापस जा रहे थे तभी विजयीपुर की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल से टक्कर लग जाने के कारण सड़क पर गिर पड़े और उनका सिर फट गया. साइकिल सवार को गिरता देख बाइक चालक बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भाग निकला. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की रफ्तार भी कुछ ज्यादा नही था जब टक्कर लगी थी.
किंतु अचानक हुए टक्कर से रामअवध का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क पर गिरकर घायल हो गये थे. उनका स्थानीय निजी क्लीनिक में उपचार के बाद रेफर किया गया, जहां गोरखपुर गोरखपुर मेडिकल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी.