अनियंत्रित बाइक ने मारी जोरदार टक्कर तो एक व्यक्ति की हो गई मौत

अनियंत्रित बाइक ने मारी जोरदार टक्कर तो एक व्यक्ति की हो गई मौत

 

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के कोपा थाना अंतर्गत बसडीला गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी खलीफा यादव का 60 वर्षीय पुत्र दशरथ यादव बताया गया है. वही इस दुर्घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे भी लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बाइक के धक्के से गंभीर व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं उस व्यक्ति की मौत के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बाइक चालक रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा कुमार का 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दशरथ यादव घर के समीप ही टहल रहे थे.

उसी बीच अनियंत्रित बाइक वाले ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गिर कर वहीं पर अचेत हो गये. जब तक उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जांच उपरांत चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के दौरान उन लोगों ने बाइक चालक को भी पकड़ लिया है.

Loading

24
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़