अनियंत्रित मैजिक वाहन ने भवे और भैंसुर को रौंदा ; मौके पर मौत

अनियंत्रित मैजिक वाहन ने भवे और भैंसुर को रौंदा ; मौके पर मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के पानापुर थाना अंतर्गत बेलौर गांव में अनियंत्रित मैजिक वाहन ने एक महिला समेत दो व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. मृत महिला और पुरुष दोनों एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में भवे और भैंसूर लगते हैं. मृत महिला पुरुष पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी इस्लाम मियां के 65 वर्षीय पुत्र नसीरुद्दीन मियां एवं ससरूदीन मियां की 47 वर्षीय पत्नी का तासबून बीवी बताए गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम दोनों अपने घर के बाहर खड़े थे तभी तेज गति से आ रही मैजिक वाहन ने संतुलन खोते हुए घर के बाहर खड़े दोनों महिला पुरुष को रौंद दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पानापुर थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

Loading

21
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़