CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर फोरलेन पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई. एक युवक की मौत जहां मौके पर हुई है, वहीं दूसरे युवक की मौत सोनपुर अस्पताल पहुंचकर उपचार के दौरान हुई है. घटना जिले के नया गांव थाना अंतर्गत फोरलेन की है. वही मृत दोनों भाई सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी हरेंद्र नट के 40 वर्षीय पुत्र बुच्चा नट एवं योगेंद्र नट के 35 वर्षीय पुत्र विजय नट बताए गए हैं.
दोनों चचेरे भाई हैं और साथ ही बाइक से मवेशी खरीदने के लिए निकले थे. जहां, नयागांव थाना अंतर्गत फोरलेन पर अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण जहां विजय नट की मौत मौके पर हो गई. वहीं बुच्चा नट की मौत सोनपुर अस्पताल पहुंचकर उपचार के दौरान हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.
पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दोनों भाई गांव-गांव घूम कर बकरी खरीद बिक्री का काम करते थे. इस सिलसिले में दोनो बाइक से जा रहे थे, तभी नयागांव थाना अंतर्गत फोरलेन पर अनियंत्रित वाहन ने दोनों को रौंद दिया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. बता दें कि दोनों शादीशुदा थे और दोनों के ही छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी मौत के बाद परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है.