CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित बनवार ढाला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां, उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव निवासी रामबाबू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न सिंह के रूप में की गई है.
चिकित्सक द्वारा घोषित किए जाने के साथ में परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती देर शाम वह पैदल बनवार ढाला से अपने गांव लौट रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया,
जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि प्रदुम्न घर पर ही जाकर खेती किसानी करता था. उसके असामयिक निधन से परिवार एवं गांव में शोक की लहर है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.