CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामचक बरदहिया में अनियमितता के विरुद्ध आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की संध्या में ही ताला बंद कर दिया था ताकि प्रशासन द्वारा इसकी जांच की जा सके. शनिवार को जब बच्चे विधालय पहुंचे तो विधालय का ताला बंद पाया. बाद में विद्यालय पहुंची एचएम ने ताला तोड़ बच्चों को कक्षा में प्रवेश करवाया. एचएम द्वारा विद्यालय में बंद ताला तोड़वा देने की सूचना होने पर ग्रामीण उग्र हो गए और स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे. साथ ही पुनः विद्यालय मे तालाबंदी कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा विद्यालय के अनियमितता की जांच नहीं की जाती है तब तक विद्यालय नही खुलेग. विद्यालय में तालाबंदी करने वाले ग्रामीणों में ऋषिदेव प्रसाद, शैलेश कुमार, हीरालाल राम, सुरेश राय, जय प्रकाश राय, पप्पू राय, लिप्टन सिंह, रामजी शर्मा, दिवाकर कुमार, अंकित कुमार, देवदत्त सिंह, श्रीभगवान सिंह, रंजीत राय सहित अन्य शामिल थे. उन्होंने कहा कि विधालय के संचालन में सुधार के लिए विरोध स्वरुप तालाबंदी की गई है. शिक्षा विभाग के अधिकारी के आने और विधालय की व्यवस्था सुधार में पहल करने के बाद ही विद्यालय में तालबंदी कर विरोध बंद किया जाएगा.
तालाबंदी के बाद बच्चों के साथ थाना पहुंची एचएम
ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय में तालाबंदी किए जाने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निक्की कुमारी स्कूल के ढाई दर्जन बच्चों के साथ थाना पहुंच गई. प्रभारी एचएम ने थानाध्यक्ष से ग्रामीणों की शिकायत करते हुए जबरन तालाबंदी का आरोप लगाया. ग्रामीणों द्वारा खुद और बच्चों के साथ अशोभनीय व्यवहार की बात भी कही. इस मामले में एचएम निक्की कुमारी ने एक लिखित शिकायत थाना को दी है.
विधालय में अनियमितता बना विरोध का कारण
विद्यालय के एमडीएम में अनियमितता ग्रामीणों के आक्रोश का कारण बना. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में एमडीएम में लूट मची है. जब नवनिर्वाचित माता समिति की सचिव चंदा देवी ने इसका विरोध किया तो शिक्षा विभाग सचिव के विरोध में आ गया और माता समिति के सचिव चंदा कुमारी को हटाकर अध्यक्ष को खाता संचालन का जिम्मा दिया गया.
अध्यक्ष ने इंकार कर दिया तो वरीय शिक्षक को खाता संचालन का कार्यभार दे दिया गया है. विद्यालय के माता समिति की सचिव चंदा देवी ने कहा कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता और कुव्यवस्था के खिलाफ उसने आवाज उठाई है.