अनिश्चितकालीन ह’ड़ताल के अगले चरण में आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में प्रतिरक्षण कार्य को किया बाधित ; तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

अनिश्चितकालीन ह’ड़ताल के अगले चरण में आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में प्रतिरक्षण कार्य को किया बाधित ; तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK –  अपनी मांगों की समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के अगले चरण में सदर अस्पताल स्थित प्रतिरक्षण कार्यालय में तालाबंदी कर कार्य पूरी तरह ठप्प कर दिया. उस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से नवजात एवं बच्चों को लेकर पहुंची महिलाओं को काफी परेशानी हुई और उन्हें बिना टीकाकरण के ही वापस लौटना पड़ा. जबकि अनेक महिलाएं बच्चों को लेकर घंटों सदर अस्पताल में टीकाकरण के लिए बैठी रहीं.

क्योंकि, आज उनके बच्चे के टीकाकरण का अंतिम दिन था, लेकिन आशा कार्यकर्ता अपने हड़ताल से टस से मस नहीं हुई और प्रतिरक्षण कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन जारी रखा. उनके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आशा कार्यकर्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आशा कार्यकर्ता को तैयार नहीं हुई और प्रदर्शन जारी रखा.

समाचार प्रेषण तक आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी था. जिसके कारण महिलाएं अपने बच्चों को लेकर वापस चली गई. प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार उनकी अनदेखी कर रही है. 1000 में गैस सिलेंडर भी नहीं मिल रहा है और 1000 के लिए वे दिन भर घर परिवार छोड़कर स्वास्थ्य विभाग का काम कर रही है.

अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि “1000 में दम नहीं 10000 से कम नहीं”. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार उनको राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए सम्मानजनक मानदेय दे. जिससे कि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

Loading

170
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़