Chhapra Desk – सारण जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण के निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सारण समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी. सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर होने वाले अत्याचार पर काफी गंभीर है. इसके निवारण हेतु आरोपित पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश प्राप्त है. बैठक में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को अत्याचार से संबंधित दर्ज होने वाले प्राथमिकी की जानकारी तत्काल जिला कल्याण पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया. उपस्थित सरकारी अधिवक्ता को मुकदमें की पैरवी मुस्तैदी से करने का निर्देश दिया गया ताकि दोषी व्यक्तियों को अधिकतम दण्ड न्यायालय से दिलवाया जा सके.
इस संबंध में दर्ज मामलों में नियमानुसार प्राप्त होने वाली सरकारी सहायता राशि को भी पीड़ितों को अविलम्ब देने का निर्देश दिया गया. अभ्युक्तों का आपराधिक इतिहास सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को भेजने का निर्देश सभी थाना प्रभारीगणों को दिया गया. अपर समाहर्त्ता महोदय के द्वारा संबंधित गजट की प्रति सभी थाना प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया.
बैठक में विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, विधान सभा सदस्य, गड़खा, सुरेन्द्र राम, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारीगण, अन्य संबंधित पदाधिकारीगण एवं जिला कल्याण कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे.