GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के उचकागांव थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र स्थित अर्द्धनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र में छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा है. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि उचकागांव थाना अंतर्गत ग्राम जमसड़ स्थित अर्धनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन में कुछ अपराधी अपराध करने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं.
सूचना के सत्यापन में थाना द्वारा गठित टीम द्वारा ग्राम जमसड़ में अर्द्धनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन में छापामारी कर एक लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में नेहाल अंसारी, सैफ अली एवं इमरान असारी शामिल हैं. तीनो सा० जमसड़ थाना उचकागांव जिला गोपालगंज के रहनेवाले हैं.