अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या

अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या

SIWAN DESK – बिहार के सिवान में अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामला गोपालगंज जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र का है. मृत युवक जिले के गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के सरारी गांव निवासी भगवान राम का पुत्र अभय कुमार उर्फ राजू राम बताया गया है, जो कि प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था.

अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया है जब वह अपने दोस्तों के साथ फील्ड में क्रिकेट खेल रहा था. तभी अपराधियों ने उसे बगीचे में बुलाया. जब वह आम के बगीचे में पहुंचा तो उसके सिर में गोली मार कर अपराधी फरार हो गए. वारदात के बाद लोग काफी दहशत में हैं.

गोली की आवाज सुनकर चरवाहा पहुंचे

बुलाये जाने पर अभय कुमार उर्फ राजू राम बगीचेमें पहुंचा, जहां अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर क्षेत्रों में मवेशी चरा रहे चरवाहा ने आनन-फानन में घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

परिवार वालों ने कहा

मृतक राजू राम के परिजनों ने बताया कि राजू का किसी से कोई विवाद नहीं था. आपको बता दें कि तीन की संख्या में अपराधी बताए जा रहे हैं, जो कि घटना के बाद भागने में सफल रहे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़