MOTIHARI DESK –मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में एसएसबी जवान को लूटने के प्रयास में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. वहीं अस्पताल ले जाते समय एसएसबी जवान की मौत हो गई. दरअसल, एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार अपनी मां का इलाज कराकर मोतिहारी से घोड़ासहन लौट रहे थे. उसी दैरान चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के समीप अपराधियों ने उन्हें घेर लूटपाट करने लगे. जब एसएसबी जवान ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
इसके बाद उनकी मौत अस्त ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. इस घटना के बाद उनकी मां सहित परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं शिकारहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात में चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के पास एसएसबी जवान को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि चिरैया पुलिस ने घटना में त्वरित करवाई करते हुए जांच की और इसमें संलिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसबी के जवान धर्मेंद्र कुमार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी थे.
धर्मेंद्र कुमार रक्षा बंधन में छुट्टी पर घर आए थे
जवान धर्मेंद्र कुमार मधुबनी जिले के राजनगर में 18वीं बटालियन में पोस्टेड थे. उनकी दो बेटियां निधि कुमारी (18 वर्ष), रेशू कुमारी (15 वर्ष) और एक बेटा ओम कुमार (14 वर्ष) है. धर्मेंद्र कुमार 18वीं बटालियन में हवलदार पद पर पोस्टेड थे. धर्मेंद्र कुमार रक्षा बंधन में छुट्टी पर घर आए थे. उनकी मां की तबीयत खराब होने पर वो उनका मोतिहारी इलाज कराने गए थे. इलाज में देर हो जाने के कारण वो देर अपने बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें गोली मार दी.
वहीं मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार मोतिहारी से घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि तभी आचानक नयाका टोला हनुमान मंदिर के पास दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी और पैसे मांगने लगे, तो भाई धर्मेंद्र कुमार ने उनसे कहा कि वो मां का इलाज करा लौट रहे हैं. उनके पास पैसे नहीं हैं. इसके बाद बदमाशों ने उन पर गोली चला दी.